काजीपुर (बलिया) स्थानीय काजीपुर शिव मंदिर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिससे पूरे ग्राम सभा के लोगो में हर्ष व्याप्त है ।इस खुशी के अवसर पर, मंदिर के संचालक बृजराज बाबा एवं उनके यजमान प्रमोद बाबा तथा टुनटुन गुप्ता के द्वारा जन्मोत्सव पर विधिवत पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया, पूजा के उपरांत भगवान के जन्म के समय आरती एवं शंख, घंट एवं वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ पंडितों द्वारा आरती किया गया,आरती के पश्चात पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद नवजात श्रीकृष्ण के जातकर्म, नालच्छेदन, षष्ठीपूजन और नामकरण आदि करने के उपरांत संगीतमय भजनों की प्रस्तुति सराहनीय रही।इस दौरान शासन प्रशासन नियमों का पालन करते हुवे (covid-19)के मद्देनजर शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,समस्त यजमान को प्रसाद वितरण किया गया ।कार्यक्रम को विराम करने में तत्पर शिव मंदिर के आयोजकों ने तीन दिन तक कार्यक्रम करने का संकल्प लिया जो सराहनीय है ।अहम भूमिका निभाने का कार किए
दीपक गुप्ता शालू गुप्ता राजेश गुप्ता राहुल गुप्ता बृजेश गुप्ता छोटू गुप्ता जिशु गुप्ता रजत गुप्ता विशाल गुप्ता शंकर गुप्ता अंजनी कुमार मनोज कुमार लखु गुप्ता आशीष गुप्ता रामफल गुप्ता संतोष गुप्ता दीपक गुप्ता निखिल गुप्ता आकाश गुप्ता शिवम् गुप्ता आशीष गुप्ता विशाल कुमार जायसवाल के साथ दर्जनों पुरुष एवं महिला उपस्थित रही। ये सारा कार्यक्रम हरिनारायण गुप्ता के देख रेख में सम्पन्न हुआ।
रिपोर्टर - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
No comments