माले ने 10 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर नगर पंचायत कार्यालय मनियर पर धरना दिया ।
मनियर (बलिया) । नगर पंचायत मनियर में कथित तौर पर व्यापक भ्रष्टाचार व लूट खसोट के विरोध में बुधवार को भाकपा माले मनियर ईकाई के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देते हुए 10 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री को संवोधित ज्ञापन तहसीलदार बांसडीह प्रवीण कुमार को सौंपा। तहसीलदार द्वारा मांग पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।
धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता वसंत कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिंह ने कहा कि नगर की सड़क निर्माण व विकास कार्यों में ब्यापक रुप से हो रही लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ ईओ मनियर व प्रशासक से जांच के लिए आवेदन देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिससे बाध्य होकर भाकपा माले को धरने पर बैठना पड़ा। यदि लूट खसोट पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन को और धार दिया जाएगा।
धरनारत लोगों की मांग है कि वार्ड नंबर 3,12,13,14 में हो रही सड़क व नाली निर्माण कार्य को जांच कराकर मानक के अनुसार कार्य कराया जाय। नगर के जर्जर विद्युत तार बदला जाय। बन्द पड़े आर ओ को चालू कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति किया जाय। वार्ड नंबर 7 में बन्द पड़े शौचालय को रिपेयर कर खुलवाया जाय। वार्ड नंबर 1व 5 पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।बन्द पड़े शवदाह गृह की जांच कर पुनः नव निर्माण कराया जाय।वार्ड नंबर 7 में बने मंडी के वावजूद सड़क पर लग रहे बाजार लगने से आवागमन प्रभावित है। मंडी में बजार लगाया जाय। काटे गए पात्र राशन कार्ड जोड़ा जाय।नगर में साफ सफाई सुनिश्चित किया जाय। कार्य दिवस पर ईओ की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय। विकास कार्यों में लूट खसोट पर रोक लगाया जाय। धरना में माले नेता श्री राम चौधरी, वशिष्ठ राजभर, जगदीश, मदन, अभिनन्दन सिंह, अशोक राय, कुंदन गोंड़, नवनीत, कृष्णा आदि मौजूद रहे।
इस संबंध में तहसीलदार बांसडीह प्रवीण कुमार ने कहा कि आपकी मांगों को मुख्यमंत्री तक भेजा जाएगा व आपकी समस्याओं को लेकर नगर पंचायत का औचक निरीक्षण किया जाएगा।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह






No comments