Header Ads

Header ADS

95.28 लाख की लागत से होगा सड़को का कायाकल्प 


 सिकंदरपुर(बलिया) प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में खराब पड़ी सड़कों को मरम्मत करने एवं गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़कों के कायाकल्प हेतु प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। सिकंदरपुर तहसील के अंतर्गत गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध सरकार ने तहसील क्षेत्र के चार मार्गो के निर्माण के लिए कुल 95.28 लाख रुपये रिलीज किया है। इन मार्गो के बन जाने से जहां इनसे जुड़े गांवों के लोंगो को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी वहीं कृषि आधारित विपणन भी आसान हो सकेगा।मुड़ाडीह-हृदयचक मार्ग हेतु 62.99 लाख, 2.99 किलोमीटर लम्बे डूहा बिहरा से दुबौली मार्ग हेतु 3.77 लाख, भागीपुर-दुर्गीपुर माइनर मार्ग से रसूलपुर संपर्क मार्ग के लिए 1.46 लाख, परानपुर से पनिचा होते हुए बड़ागांव तक 3.95 किलोमीटर हेतु 27.06  लाख रुपये अवमुक्त किया गया है।

रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.