सरकार की लाभकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर व माला पहनाकर मंत्री का अभिवादन किया।
गडवार(बलिया)/ पंचायती राज व खेलकूद राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को मिड्ढा गांव के बाजार में जन चौपाल लगाया। सरकार की लाभकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर व माला पहनाकर मंत्री का अभिवादन किया। मंत्री ने सब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिनके खाते में शौचालय बनाने के लिए पैसा गया है वह अपना शौचालय जल्द बना ले। पात्र लोगों के सहित विधवा , वृद्ध ,
विकलांग, जो पात्र हैं उसका पेंशन वहां पर उपस्थित अधिकारियों से अवगत कराते हुए बोले की जल्द से जल्द इन लोगों का पेंशन बन जाना चाहिए। और जिनका राशन कार्ड पर नाम नहीं है उनको जल्द से जल्द चढ़ाने आने के लिए बोले। गांव के मंदिर के पास जन सेवा केंद्र के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग को बोले। मिड्ढा गांव में15 तारीख को कैंप लगाकर आय सरकारी रेट 20 की लागत पर बनेगा। और 27 तारीख को वृद्धा, विधवा, विकलांग कैंप लगाकर ऑनलाइन किया जाएगा। यह काम समाज कल्याण विभाग करेगा। जन चौपाल में आए सभी लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा।
और मंत्री ने समस्याओं को सुन उनका समाधान बताया। इस अवसर पर भाजपा गायक हरिंदर सिंह ने अपने मीठी आवाज से बहुत ही अच्छा मनोरंजन किए। इस मौके पर सोनू प्रधान, परशुराम चौहान, आलोक सिंह, जनेश्वर मिश्र, राज नारायण पांडे, प्रहलाद चौहान, छोटू सिंह, बुड्ढा सिंह, धनु पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
Report - मुकेश कुमार चौहान



No comments