Header Ads

Header ADS

अलावलपुर : अजीत सिंह के दरवाजे पर बुधवार को देर रात में अराजक तत्वों ने बोलेरो में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस।


 अलावलपुर(बलिया):गड़वार- पियरिया मार्ग स्थित अजीत सिंह के मकान के बाहर दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को बुधवार की देर रात में अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। बोलेरो का इंजन सहित टायर जल गया।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को सुबह आवश्यक पड़ताल किया।अजित सिंह के घर के बाहर बोलेरो गाड़ी खड़ी थी।घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए।देर रात में टायर फटने की तेज आवाज हुई जिसको सुनकर अजीत की नींद खुल गई  बाहर जाकर देखा तो खड़ी बोलेरो के इंजन व चारों टायर में आग लगा हुआ था।परिजनों को जगाकर बताया। परिजनों ने आग पर किसी तरह काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।गुरुवार को सुबह अजीत ने लिखित तहरीर देकर इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक जांच की।

रिपोर्ट - मुकेश कुमार चौहान

No comments

Powered by Blogger.