गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का बैठक हुआ संपन्न
बलिया । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक बनरही स्थित जिला कैंप कार्यालय पर की गई । बैठक की अध्यक्षता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड तथा संचालन श्रीकांत गोंड ने किया । बैठक में पार्टी की सांगठनिक और राजनीतिक स्थिति पर विस्तृत रूप से चर्च करते हुए युद्ध स्तर पर गांव गांव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता अभियान चलाने तथा 1 टू 10 फार्मूले पर गांव- गांव में बूथ कमेटियों का गठन करने पर जोर दिया गया । इसके साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नवनियुक्त उत्तर प्रदेश प्रभारी अरविंद गोंडवाना का भी माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के बतौर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरविंद गोंडवाना ने कहा कि 1 अक्टूबर 2021 को लखनऊ सपा कार्यालय पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा . तुलेश्वर सिंह मरकाम जी की अध्यक्षता तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मा . अखिलेश यादव जी की मुख्य अतिथि के बतौर उपस्थिति में गठबंधन का ऐलान हुआ । अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण पूरी ऊर्जा और निष्ठा के साथ लगकर 2022 में सपा की समाजवादी सरकार बनाने हेतु गांव- गांव में प्रचार प्रसार अभियान में लग जाएं ! गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी ठाना है । समाजवादी सरकार बनाना है के जोरदार नारे लगाए गए । बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड , उपाध्यक्ष सूचित गोंड , हनुमानगंज ब्लॉक अध्यक्ष संजय गोंड , ओम प्रकाश गोंड , कमला गोंड , रामचंद्र जेठवनंत , सुदेश शाह पीपुल्स सर्विसेज ( आईपीएस ) के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह , रामपाल खरवार प्रमुख रूप से रहे ।
बलिया (डेक्स)




No comments