Header Ads

Header ADS

मनियर : दुर्गा पंडाल का पट खुला


  मनियर (बलिया) । मंगलवार के दिन शायं चार बजे के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद दुर्गा मां के पूजा पंडालों के पट खुल गए ‌।पट खुलते ही मां दुर्गा के जयकारे होने लगे एवं लोग पहुंच कर पूजा पाठ करने लगे। पंडालों में कोविड-19 गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए पूजा पाठ शुरू हुआ‌। पूजा पंडालों के कलाकारों की कलाकृतियां मन मोह रही है ।

सभी पूजा पंडालों पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मनियर कस्बे में परशुराम स्थान, निमिया माई, बजरंगी सिंह के दरवाजे पर व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत पिलूई चट्टी पर मां दुर्गा की प्रतिमा रखी गई है। कर्मकांड के प्रकांड विद्वान सुमन जी उपाध्याय ने बताया कि मूल नक्षत्र बीतने के बाद विधि विधान के साथ पूजा अर्चन किया गया ।उसके बाद मां दुर्गा की पंडालों का पट खुला।

रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह








No comments

Powered by Blogger.