Header Ads

Header ADS

पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत काजीपुर में हुआ बैठक, महिलाओं ने लिया हिसा


 काजीपुर (बलिया) महिलाओं की सुरक्षा हेतु उन्हें जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत स्थानीय पंचायत भवन के प्रांगण में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें ग्राम पंचायत की सैकड़ों महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बैठक को अपने सम्बोधन में  महिला कांस्टेबल रंजना ने बताया कि मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान महिला हेल्प डेस्क वूमेन पावर हेल्प लाइन नम्बर 1090, महिला हेल्प लाइन नम्बर 181, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नम्बर 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा नम्बर112, चाइल्ड लाइन नम्बर 1098, स्वास्थ्य सेवा नम्बर 102, एम्बुलेंस सेवा नम्बर 108 इस नंबरों पर फोन करने पर 20 से 25 मिनट में आपके पास ये सभी लोग पहुंच जाएंगे।

पहुंचने के बाद आप की बातों को सुनकर नियमानुसार सेवाएं दी जाएगी।उन्होंने महिलाओं से निर्भीक हो कर समाज में रहने और आवश्यकता पड़ने पर हेल्प लाइनों की मदद लेने की महिलाओं को सलाह दिया। इस अवसर पर हल्का के एस आई सूर्यनाथ यादव ,कांस्टेबल हरिश्चंद्र, प्रदीप कुमार, हृदय कुमार, गणेश कुमार ,सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता




No comments

Powered by Blogger.