Header Ads

Header ADS

आग लगी की घटना में बाइक सहित हजारों का सामान जला


मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 समतगड़ही के पास शुक्रवार की बीती रात 3:00 बजे भोर में सुदर्शन प्रजापति की झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें एक मोटरसाइकिल तीन साइकिल व दस हजार  रुपए नगद सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार सुदर्शन प्रजापति पुत्र स्वर्गीय छोटू प्रजापत निवासी वार्ड नंबर 3 अपनी झोपड़ी में सोए हुए थे तभी दक्षिणी छोर से आग की लपटें उठता देख शोर मचाना शुरू किया। तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया था और सब कुछ जलकर खाक हो गया ।पीड़ित सुदर्शन प्रजापति के तरफ से एक युवक के विरुद्ध मनियर थाने में तहरीर दी गई है ।पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।सुदर्शन प्रजापति का कहना है कि मुझे कुछ दिन पहले धमकी मिली थी।

रिपोर्ट - बीरेंद्र सिंह




No comments

Powered by Blogger.