दरौली घाट के आसपास घड़ियालों के आतंक से दियारा वासी दहशतजदा
काजीपुर(बलिया) । सरयू नदी के तट पर स्थित क्षेत्र के खरीद घाट के समीप नदी जल में घड़ियालों द्वारा बसेरा बना लिए जाने से आसपास में लोगों एवं मछुआरों में दहशत ब्याप्त है।घड़ियालों के डर से तो मछुआरों ने आसपास मछली तक मारना छोड़ दिया है।
क्षेत्र के दियारा खरीद,हरनाटर व दरौली के रहने वालों ने बताया कि खरीद घाट के आसपास करीब आधा दर्जन घड़ियाल डेरा जमाए हुए हैं जो अक्सर शिकार की तलाश में नदी के पानी से निकल कर रेत पर लेटे रहते हैं।घड़ियालों द्वारा नदी जल में मछली पकड़ने हेतु डेंगी से जाने वाले मछुआरों एक दो बार पीछा किए जाने से वे भयभीत हो कर मछली मरना छोड़ दिये हैं।दियारों के रहने वाले किसानों एवं मछुआरों ने घड़ियालों के आतंक से मुक्ति दिलाने की प्रशासन से मांग किया है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता





No comments