Header Ads

Header ADS

पिकअप ने बाइक एवं राहगीर को मारी टक्कर, दो बुरी तरह से घायल, जिला अस्पताल के लिए रेफर


  मनियर (बलिया)। मनियर की तरफ से जा रही पिकअप ने मंगलवार की रात करीब 7:15 बजे  मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद पैदल जा रहे दो लोगों को भी टक्कर मार दिया जिससे पैदल जा रहे परमात्मा यादव 40 वर्ष पुत्र हरेंद्र यादव निवासी पूरब पठखौली थाना मनियर जनपद बलिया एवं भीम राजभर 55 वर्ष पुत्र परशुराम राजभर निवासी सुल्तानपुर थाना कोतवाली बांसडीह बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जिसमें गंभीर रूप से घायल भीम राजभर एवं परमात्मा यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं बाइक सवार यदुनंदन प्रजापति 24 वर्ष पुत्र श्याम बिहारी प्रजापति एवं मनीष शर्मा 21 वर्ष पुत्र मुन्ना शर्मा निवासी गण राजा गांव खरौनी थाना कोतवाली बांसडीह के भी बाइक में पिकअप ने टक्कर मारी जिससे आंशिक रूप से दोनों घायल हो गए। पुलिस पिकअप को ड्राइवर सहित अपने कब्जे में ले ली है। घटना मनियर थाना क्षेत्र के गौरा बंगही में स्वर्गीय राम नारायण सिंह कोल्ड स्टोरेज के पास की है। बताते चलें कि कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क की पटरियों पर बोल्डर गिराए गए  हैं। सड़क की पटरी पर कोई औरत शौच करने के लिए जा रही थी औरत को बचाने के चक्कर में पिकअप ने बाइक सवार एवं राहगीरों को टक्कर मारी। पुलिस ड्राइवर सहित पिकअप को अपने कब्जे में ले ली है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.