Header Ads

Header ADS

पराली जलाने से गन्ने की खेत में लगी आग

मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत  गौरा बंगही मौजे में  बुधवार के दिन करीब 3:00 बजे पराली जलाने से शिव नारायण राय के गन्ने के खेत में आग लग गई ।शिव नारायण राय ने 112 पर आग लगने की सूचना दी। 112 नंबर पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा किसी तरह से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि उनके खेत के बगल में किसी ने पराली जलाने के लिए आग लगाई थी जिसकी लपटें उनके गन्ने के खेत में पहुंच गई ।सरकार पराली जलाने पर मुकदमा लिखे जाने एवं आर्थिक दंड का प्रावधान की है लेकिन फिर भी कुछ किसान इन सब की अनदेखी कर पराली जला जला रहे हैं।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

 

No comments

Powered by Blogger.