नहर में आर्मी के जवान का शव मिलाने से क्षेत्र में फैली सनसनी, सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
सिकन्दरपुर(बलिया) बालूपुर नहर मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के गांग किशोर गांव के सामने नहर में में शनिवार को सुबह एक फौजी का शव मिलने से पासपड़ोस के गांवों के निवासियों में सनसनी फैल गई है।सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
जानकारी के असुसर थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनकलां के टोला नेमा के टोला गांव के निवासी सुनील कुमार यादव (40)पुत्र दीनानाथ यादव आर्मी में सिपाही के पद पर थे।वह छठ पर्व मनाने के लिए छुट्टी ले कर घर आये हुए थे।शुक्रवार की शाम को सुनील बाइक द्वारा सिकन्दरपुर आये और कुछ देर यहां रूक कर वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान वह गांग किशोर् गांव के सामने बाइक सहित नहर में कब गिर गए किसी को पता नहीं चला।दूसरे दिन शनिवार को सुबह को कुछ लोगों ने नहर में सुनील का शव और बाइक देख कर इस बारे में उनके परिवार वालों को सूचना दिया
इस दौरान नहर में सेना के जवान का शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।परिवार वाले तत्काल इस सम्बंध में पुलिस को खबर किये जिस पर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार मिश्रा व थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव फोर्स के साथ कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंच तथा सुनील के शव को नहर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
No comments