फांसी लगाकर एक 17 वर्षीय युवक ने अपनी जान दे दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सिकन्दरपुर(बलिया) । पकड़ी थानांतर्गत जेठवारा गांव में सोमवार को देर शाम पारिवारिक कलह के चलते 17वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी।सूचना पा कर मौक़े पर पहुंची पकड़ी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
बताया जाता है कि गांव के अवधेश राम की दो शादियाँ हैं।पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी।दूसरी पत्नी से उनके दो पुत्र हैं।पुत्रों के जन्म के बाद दूसरी पत्नी अचानक कहीं चली गई जो आज तक घर वापस नहीं आई। एक पुत्र गोविन्द राम घर पर ही पिता के साथ रहता है जबकि दूसरा लड़का बाहर कहीं नौकरी करता है। सोमवार को जब अवधेश राम जब घर पर नहीं थे तो उसी दौरान देर शाम को गोविन्द मकान के कमरे का फाटक अन्दर से बन्द करके सेलिंग में लगे हुक में गमछा के माध्यम से झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई।रात को करीब 8 बजे जब पिता अवधेश राम घर आया तो गोविन्द को हुक में गमछा के शेयर झूलता देख कर सन्न रह गए। उन्होंने इस बारे में तत्काल पड़ोसियों को बताया।दूसरे दिन सूचना पा कर हल्का दरोगा रमन सिंह सिपाहियों के साथ मौक़े का मुआयना कर गोविंद के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
रिपोर्ट - मुहम्मद आसिफ़/शैलेन्द्र गुप्ता
No comments