मनियर थाने के उपनिरीक्षक का निधन
मनियर (बलिया)। मनियर थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा का देहांत मंगलवार की रात करीब 10:50 पर हो गई। उनके निधन का समाचार मिलते ही पुलिस महकमे में शोक व्याप्त हो गया। बताया जाता है कि उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र 59 वर्ष पुत्र स्वर्गीय चंद्रशेखर मिश्र मूलनिवासी बदली का पूरा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ मनियर थाने पर 5 जुलाई 2020 से तैनात थे। अचानक उनकी तबीयत रात में खराब हो गई ।पुलिस उनको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर गई जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को रात में ही दी। अगले दिन परिजन मनियर थाने पर पहुंच गए जहां पंचनामा करने के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला पर मर्चरी हाउस में भेज दिया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम हुआ ।वे अपने पीछे पत्नी अमरावती देवी पुत्री बबीता मिश्रा पुत्र आशीष कुमार व अनित कुमार सहित पूरा परिवार छोड़ चल बसे। उनकी नौकरी मात्र 4 माह शेष थी।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments