खरीद दरौली घाट मध्य सरजू नदी पीपा पुल चालू नहीं होने से क्षेत्र के लोगो में आक्रोश, कभी भी कर सकते हैं धरना प्रदर्शन
सिकन्दरपुर (बलिया) । उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले क्षेत्र के खरीद एवं बिहार के दरौली घाटों के मध्य सरयू नदी पर अब तक पीपा पुल का चालू होने तो दूर उसके निर्माण का कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है।जिससे क्षेत्र के लोगों में सम्बन्धित विभाग के अधीकरियों की अकर्मण्यता के खिलाफ आक्रोश ब्याप्त है।आक्रोशित लोगों ने उत्तर प्रदेश और बिहार को आवागमन करने वाली जनता के हित में पीपों को जोड़ कर पुल का शीघ्र संचालन कराने की शासन व प्रशासन से मांग किया है।चेतावनी दिया है कि यदि पीपा पुल का शीघ्र निर्माण व सनकगलन शुरू नहीं कराया गया तो शेखपुर कांटा पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित कोय जाएगा।
इस सम्बंध में ग्रामपंचायत खरीद के पूर्व प्रधान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिलोकी यादव ने कहा है सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की मेहरबानी से यह पुल किसी भी वर्ष न तो समय से निर्मित और न ही पूरे समय तक संचालित हो पाता है।जिससे उतर प्रदेश और बिहार के नागरिकों को एक दूसरे प्रान्त में आवागमन करने हेतु नदी पार करने में काफी कठिनाई होती है।पीपा पुल के अभाव में नागरिकों को दूरदराज के दूसरे मार्गों से हो कर दोनों प्रान्तों में आवागमन करना पड़ता है जिस से उनके समय और धन की बर्बादी होती है।इस साल भी नियमानुसार जबकि 15 अक्टूबर से पुल का संचालन शुरू हो जाना चाहिए जिस के लिए काफी विलम्ब से 26नवम्बर को निर्माण हेतु ठेका दिया गया है।टेण्डर खुलने और ठेका होने के बावजूद पुल के निर्माण हेतु कोई हलचल शुरू नहीं हुआ है।न ही अब तक ठेकेदार मयूके पर झांकने तक आया है जिससे लोग आशंकित हैं कि पुल के निर्माण में अभी और विलम्ब हो सकता है।
वैसे सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल के निर्माण में संसाधन की कमी आड़े आ रही है।क्योंकि निर्माण में 1700 लकड़ी के मजबूत सिलपट लगेंगे जो उपलब्ध नहीं हैं।जो उपलब्ध भी हैं वह काफी जर्जर हैं ,जिन्हें पुल के निर्माण में लगाना बड़े दुर्घटना को दावत देना होगा।इसी प्रकार एक दर्जन से ज्यादा एंगिल भी कम पड़ेंगे जिन की विभाग द्वारा अब तक ब्यवस्था नहीं की जा सकी है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
No comments