सीडीएस बिपिन रावत जी के असामयिक निधन राष्ट्र की अपूर्णनीय क्षति है - रोहित सिंह
मनियर (बलिया) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मनियर के द्वारा सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 11 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि बृहस्पतिवार की सायं काल अजनेरा गांव में अर्पित किया गया ।साथ ही नगर मंत्री रोहित सिंह ने बताया कि सी डी एस बिपिन रावत जी के असामयिक निधन राष्ट्र की अपूर्णनीय क्षति है ।राष्ट्र ने युद्ध कौशल में निपुण राष्ट्रीय अधिकारी को खोया है ।उनकी रिक्तता पूरी करना संभव नहीं है।
विद्यार्थी परिषद उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है । एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में रावत जी सदैव याद किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं 2 मिनट का मौन व्रत रखा।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नगर मंत्री रोहित सिंह, मनीष सिंह ,मंटू सिंह, आदित्य सिंह ,आशीष सिंह ,पिंटू सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments