Header Ads

Header ADS

खरीद दरौली पीपा पुल के निर्माण में लापरवाही


 सिकंदरपुर (बलिया) : उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले खरीद दरौली के बीच हुए पीपा पुल निर्माण में लापरवाही बरती गई है। नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने वाला पीपा पुल अब तक चालू नहीं हो पाया है। हालांकि विभाग द्वारा जैसे तैसे पीपे का संचालन कर दोष मुक्त होने का प्रयास तो किया गया है लेकिन अब तक इस पर लोहे की प्लेट व लकड़ी का गर्डर नहीं लग पाया है। पुल पर लगाई गई 50 फीसद लकड़ी जर्जर है।

 नदी के बीच कई जगह पीपा पुल में लकड़ी को दो-दो फीट की दूरी पर लगाया गया है। पीपा पर बिछाई गई लोहे की प्लेट आड़ी तिरछी हो गई है। पुल बनने के बाद भी रेलिग नहीं लगी है। संसाधनों की कमी और आधा अधूरा पीपा पुल पर परिचालन शुरू होने से लोग जान हथेली पर रख कर दहशत के बीच नदी पार करने को विवश हैं। लापरवाही से यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पीडब्ल्यूडी ने 13 जनवरी से सरयू नदी पर पीपा पुल से परिचालन शुरू कर दिया है लेकिन आज भी चार पहिया वाहन नहीं जा पा रहे हैं। 


पुल के निर्माण में लोक निर्माण विभाग द्वारा मानक की अनदेखी की गई है। इन दिनों कुहासा पड़ने के कारण पीपापुल पर दो लकड़ी के बीच काफी गैप होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रति वर्ष इस पीपा पुल के निर्माण के लिए 30 लाख का टेंडर होता है। पुल के सही होते होते खोलने का समय आ जाता है। ठीकेदार द्वारा पैसा बचाने के चक्कर में इस पुल को समय से चालू नहीं किया जाता।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.