सादगी से मनाया गया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन
सिकंदरपुर(बलिया)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 66वां जन्मदिन शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड चौराहे के समीप कोविड-19 को ध्यान रखते हुए सादे तरीके से मनाया गया।
इस दौरान औसाफ आलम चांद ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस बार हम लोग बहन मायावती जी का जन्मदिन सादे तरीके से मना रहे हैं।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अपनी सरकार में किए गए जनहित के कार्यो को बताया। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सभी वर्गो के कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं और काफी कार्य किया। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन् पर बसपा नेताओ ने छोटे छोटे बच्चों में मिठाईयां बांटीं।
इस दौरान तौकीर खान, अमजद खान, सुरेंद्र राम (पूर्व मंत्री) सनी कुमार (मुख्य सेक्टर प्रभारी मंडल आजमगढ़), अजीत कुमार (जिला सचिव), अजय भारती (विधानसभा अध्यक्ष सिकंदरपुर), विजेंदर सिंह, अंजय कुमार युवा, ध्रूप राम, अनिल मास्टर, राजेश कुमार, सुनील मास्टर, ओम प्रकाश भारती, जयप्रकाश यादव, अरविंद भाई, सुनील गौतम आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता औसाफ आलम चांद व संचालन सुरेश राम ने किया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
No comments