जेएनसीयू स्नातक कला में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बंदना गुप्ता ने बढ़ाया अपने क्षेत्र का मान
सिकंदरपुर,(बलिया) । जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय,बलिया के तृतीय दीक्षांत समारोह में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित बहुद्देश्यीय सभागार में डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा,समस्तीपुर के कुलपति प्रो. रमेश चंद श्रीवास्तव एवं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने सिकंदरपुर के बड्डा मोहल्ले की बंदना गुप्ता को पूरे विश्वविद्यालय में स्नातक कला (बी.ए.) में मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑनलाइन माध्यम से जुड़ीं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति/ महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की। बंदना गुप्ता ने अपनी स्नातक की पढ़ाई श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम से पूरी की है। इस समय वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से संस्कृत विषय से एम. ए. कर रही हैं। अशोक कुमार गुप्ता एवं रंजना देवी की पुत्री बंदना अपने माता पिता की तीन संतानों में दूसरे नंबर की हैं।।उनके पिताजी एलआईसी एजेंट हैं और माताजी गृहणी हैं। बड़े भाई नितिन कुमार गुप्ता ने बी. टेक. की डिग्री ली है तो सबसे छोटे भाई आनंद कुमार गुप्ता बजरंग महाविद्यालय में बी. ए. द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे हैं। पिछले साल आनन्द का चयन पटना में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की ओर से हुआ था।एक प्रश्न के जबाब में बंदना गुप्ता ने बताया कि वे शिक्षक बनना चाहती हैं, ताकि समाज को दिशा देने एवं समतामूलक समाज के निर्माण में अपना छोटा सा योगदान देने का कार्य कर सकें। बंदना की इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि पर परिवार एवं मोहल्ले के लोगों के साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और उनके शिक्षकों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में रवीश श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ रघुनाथ शरण सिंह आदि शिक्षक शामिल हैं।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
No comments