पैरामिलिट्री फोर्स सहित सिकंदरपुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
सिकंदरपुर(बलिया) । बढ़ते हुए चुनावी माहौल को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को सिकंदरपुर कस्बा सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव में पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया।पुलिस और जवानों ने शहर भर में घूमकर गतिविधियों का जायजा लिया।
इस दौरान जगह-जगह रुक कर लोगों से चुनावी माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह दी।फ्लैग मार्च के दौरान सिकंदरपुर चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने लोगों से माइक के माध्यम से शांति की अपील की व अपराधिक गतिविधियों को नाकाम करने के लिए जन सहयोग मांगा।
फ्लेग मार्च के दौरान सिकंदरपुर कस्बे के मिल्की मोहल्ला, डोमनपुरा, बढ़ढा, गंधी मोहल्ला होते हुए चौक बाजार होकर सिकंदरपुर चौराहे पर पहुंचे तथा इसके पश्चात क्षेत्र के दर्जनों गांव का भ्रमण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश यादव,निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्रा,चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा सहित दर्जनों पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद रही।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
No comments