तालाब में लावारिस बाइक मिली
मनियर (बलिया) । मनियर में लगातार विगत 2 दिनों से चोरी की बाइकें मिल रही है। मनियर पुलिस रविवार को दो चोरी की बाइकों सहित दो लोगों को चालान भेजा वही एक बाइक चोर चोरी की बाइक सहित फरार हो गया जिसके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज है ।वहीं सोमवार के दिन मनियर थाना क्षेत्र के मनियर परशुराम स्थान के पीछे तालाब में एक लावारिस मोटरसाइकिल मिलने से हड़कंप मच गया। मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं है ।चेसिस नंबर के आधार पर बाइक का नंबर यूपी 60 ए एम 5688 निकला। नंबर के आधार पर बाइक के मालिक की पहचान राजू यादव पुत्र रामेश्वर यादव निवासी सेमरिया थाना दोकटी जनपद बलिया के रूप में हुई ।उक्त जानकारी मनियर थाना प्रभारी मदन पटेल ने दी।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments