Header Ads

Header ADS

स्वर्ण व्यवसायी कैलाश चंद प्रसाद का पुत्र लापता, मां का रो रोकर हुआ बुरा हाल

सिकन्दरपुर, (बलिया) ।  घर से दुकान के लिए निकला 12 वर्षीय बालक के लापता हो जानें परिवार में कोहराम गया है,परिजनों नें पुत्र के गुमशुदगी की लिखित तहरीर पुलिस को दे दिया है।

नगर के मोहल्ला मिल्की (वार्ड नम्बर 12 निवासी) कैलाश चंद प्रसाद (बीबी ज्वेलर्स) का 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा सोनी गुरुवार की शाम (06:30) को शाही जामा मस्जिद के बगल में स्थित अपने घर से दुकान के लिए निकला था रात्रि को लग भग 8:00 दुकान बंद करके दुकान की चाभी घर पर रखकर वह घर से बाहर चला गया रात्रि को जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां नें इसकी जानकारी कैलाश चंद प्रसाद को  दी। जिस पर तुरन्त कैलाश चंद प्रकाश  उसकी खोजबीन करनें निकल पड़े काफी देर तक खोजबीन की गई परंतु उक्त बालक का कहीं कुछ पता नहीं चला। अंत में श्री कैलाश चंद नें बालक के (घर से गायब होनें की) गुमशुदगी की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी ।तथा शासन प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की।वहीं प्रशासन की तरफ से जल्द से जल्द बच्चे को ढूंढ कर हवाले करने का आश्वासन दिया गया है।



इनसेट- 


वहीं कृष्णा की मां नें बताया है कि गुरुवार की शाम को वह घर से जब निकला था, जब देर  वह घर नहीं पहुंचा तो अपने पति को बताई,उन्होंने नें बताया कि कृष्णा नें घर से निकलते वक्त मेंहदी कलर का टोपी वाला कपड़ा पहन रखा था।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

 

No comments

Powered by Blogger.