Header Ads

Header ADS

मतदान जागरूकता अभियान के तहत सिकन्दरपुर पुलिस चौकी के प्रांगण में बैठक हुआ संपन्न, डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी राजकरण नैय्यर ने दिया सख्त निर्देश


सिकन्दरपुर,(बलिया) । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को स्थानीय पुलिस चौकी के प्रंगण में पीस कमेटी की बैठक  सम्पन्न हुई । 

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी बलिया इंद्र विक्रम सिंह ने आगामी 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक मतदान बलिया के लोग करे । इसके लिए सभी लोग प्रयास करे जिससे कि बलिया जनपद के मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके । कहा कि अगर बलिया के लोग जग गए तो मतदान प्रतिशत बढ़ जाएगा जागने का उदाहरण अभी बलिया के लोगो ने जग कर 18 से ऊपर 100 प्रतिशत टीकाकरण करा कर दिया है।लोकतंत्र के इस महाकुंभ में आप सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा जरूर लें। तथा एक अच्छे शहरी एवं नागरिक होने का परिचय दें।उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग बुथों पर पैरा मिलिट्री की फोर्स रहेगी सभी बूथों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी अगर हुई तो कानूनी करवाई कर जेल भेज दिया जाएगा । 


पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नैय्यर नें कहा कि नें चुनाव के मद्देनजर लोगों से सुझाव मांगते हुए कहा कि सभी लोग अपनी इच्छा सेअपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोट देंगे।कोई व्यक्ति इसे प्रभावित नहीं करेगा, अगर ऐसा करते हुए कोई भी व्यक्ति पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सम्बंधित मोबाइल पुलिस की टीम की नज़र हर बूथ पर रहेगी। मतदान के दौरान बाधा पहुंचाने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इसमें किसी भी नेता या जनप्रतिनिधि का कोई भी सिफारिश नहीं चलेगी ।अगर शांति व्यवस्था भंग हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वोट देने के बाद सीधे घर को जाएं तथा जब तक evm सील करके चला नहीं जाता तबतक अपने अपने घर में ही रहना है, किसी भी चट्टी चौराहे पर नहीं बैठना है। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने नाते रिश्तेदारी में से आए बाहरी व्यक्ति को चुनाव से पहले वापस भेज दें नहीं तो दोनों के खिलाफ कार्यवाही होगी।बीमारी के हालत में आए लोगों की जानकारी पुलिस को दें कर रखें। उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ही शांति व्यवस्था बनाना है।


उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर राजेश तिवारी,प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव, चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे, रविन्द्र वर्मा, संजय जायसवाल,भीष्म यादव, अजित पांडेय, रवि यादव, लालबचन प्रजापति, नजरुल बारी,विंनोद चौधरी, घनश्याम मोदनवाल, हाफिज इलियास ,आकाश तिवारी,इमरान खान ,दीपक गुप्ता, विजय जायसवाल  आदि लोग उपस्थित रहे ।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.