Header Ads

Header ADS

एकईल दलित बस्ती में आग लगने से हजारों के सामान जलकर हुआ नष्ट

सिकंदरपुर (बलिया) । तहसील क्षेत्र के एकईल दलित बस्ती में रविवार की रात एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग जाने से हजारों का सामान जलकर हुआ नष्ट इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार काशीनाथ राम प्रतिदिन की तरह खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ सो रहे थे कि अचानक आग लग गई परिवार के लोगों ने किसी तरह झोपड़ी से निकल कर के अपनी जान बचाई लेकिन उसमें खाने पीने के लिए रखा गया अनाज कपड़ा और एक बाइक जलकर सब कुछ बर्बाद हो गया परिवार वालों के चिल्लाने पर आस - पास के लोग दौड़ कर आग बुझाने का काफी प्रयास किए लेकिन सब कुछ विफल रहा अब इस परिवार के सामने पहनने के लिए कपड़े और खाने के लिए अन्य भी नहीं बचा है गांव के प्रधान प्रतिनिधि कमलाकांत सिंह उर्फ बृजेश सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान की


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.