रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह में बंसी बाजार में चुनावी सभा को किया संबोधित
सिकन्दरपुर (बलिया) । विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शामिल बलिया जनपद के चुनावी माहौल में मंगलवार से गर्माहट आने लगी है । इसकी शुरुआत भाजपा की जनसभाओं से हुआ है । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंसी बाजार में स्थित ज्ञान कुंज एकेडमी के प्रांगण में निवर्तमान विधायक व प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया । सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नें हमेशा देशहित व भारत माता का सर ऊंचा रखने की दिशा में काम किया।
पाकिस्तान व चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि हम अगर नाग पंचमी पर सांप को दूध पिलाकर पूजना जानते हैं तो सांप के अक्रामक होने व काट लेने पर हम उसका माथा भी कुचलना जानते हैं । हमने भारत माता का सिर कभी झुकने नहीं दिया और जब भी किसी ने भारत माता के शीष को झुकाने की कोशिश की तब तब हमने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसी भी धर्म जाति की राजनीति नहीं की हमने हमेशा देश हित की राजनीति की है । राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा के साथ की ।
जिसके बाद जनसभा में बागी बलिया भृगु बाबा की जय के जयकारे से वातावरण गुंजायमान होता रहा । निवर्तमान विधायक संजय यादव के विकास कार्यों का बखान करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बलिया जिला अंतर्गत सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र वह पहला क्षेत्र है जहां पर सिर्फ ₹300 करोड़ का कार्य सड़क निर्माण में लगाया गया है । कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि धारा 370 व राम मंदिर मुद्दे को कांग्रेस की सरकार नासूर की तरह पाल रही थी, जिसे 56 इंच के सीने वाले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासूर बने मुद्दों को सुलझाने का काम किया । कहा कि जिस इच्छाशक्ति के साथ नरेंद्र मोदी व आदित्यनाथ योगी की सरकार ने काम किया है, अगर यही इच्छा शक्ति अन्य पार्टियां भी दिखाई होती तो आज हमारे भारत देश की तस्वीर कुछ और होती । कहा कि जब मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करता था 2007 में तब मैंने संजय यादव को इस क्षेत्र में भेजा था । तब लोगों को लग रहा था कि यह भी कोई बबुआ टाइप आदमी है । लेकिन आज आप लोगों को पता चल गया होगा कि संजय यादव बबुआ नहीं बल्कि विकास कार्यों के प्रति समर्पित एक नेता है, जिसने अकेले अपने सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड रुपए सड़क निर्माण की सौगात दी है ।
अंत में संजय यादव को पुनः बनाने की गुजारिश की। सांसद रविंद्र कुशवाहा, विधायक संजय यादव ने अतिथि का स्वागत किया। जनसभा में मंत्री श्रीकांत शर्मा, सांसद सकलदीप राजभर, पूर्वमंत्री राजधारी, प्रयाग चौहान, सत्येंद्र राजभर (पूर्व अध्यक्ष बसपा) आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जेपी साहू व संचालन अरविंद कुमार राय ने किया।
इनसेट-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के दौरान निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव उनके बगल में खड़े थे, जिस पर रक्षा मंत्री ने कहा कि संजय खड़े क्यों हो बैठ जाओ । चिंता न करो तुम चुनाव जीत रहे हो । यहां की जनता रिकॉर्ड तोड़ मतों से आपको विजई बना रही है ।
इनसेट-
रक्षा मंत्री के संबोधन के उपरांत ज्ञान कुंज एकेडमी के प्रबंधक डी.एन. सिंह ने एक चांदी का मुकुट पहनाकर रक्षा मंत्री का स्वागत किया, जिसके बाद रक्षा मंत्री ने यह कहते हुए मुकुट को लौटा दिया कि किसी गरीब बिटिया की शादी में इस मुकुट को तुड़वा कर उसके पैरों का पायल बना कर मेरी तरफ से उसे सप्रेम भेंट कर दिया जाए ।
इनसेट-
रक्षा मंत्री के संबोधन के बीच एक युवक चिल्लाने लगा कि भार्ती निकालो, भर्ती निकालो जिस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण बहुत सारी भर्तियां प्रभावित हुई है । पर बहुत जल्द नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । इस बीच उस युवक ने अखिलेश यादव जिंदाबाद का भी नारा लगाया, जिसके बाद प्रशासन व भाजपा समर्थकों ने उसे दबोच लिया । यह दृश्य देखकर रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी उस लड़के को हाथ न लगाएं और कोई कार्यवाही न करें उसके मन में कुछ बात होगी जो उसने कह दिया ।
इनसेट-
राजनाथ सिंह के आने से पूर्व बहुजन समाज पार्टी के पूर्व में जिलाध्यक्ष रहे सिवानकला गांव निवासी सत्येंद्र राजभर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली । वह अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए । बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सत्येंद्र राजभर के बारे में जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सत्येंद्र राजभर जमीन से जुड़े नेता है और आज इन्हें कहीं न कहीं यह महसूस हुआ है कि प्रदेश और देश का भला भाजपा की सरकार में है । इसलिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का साथ देने का फैसला किया है जिसके लिए मैं उनको बहुत-बहुत बधाई देते हुए धन्यवाद देता हूं ।
इनसेट-
धार्मिक धरोहरों का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने भारतीय संस्कृति को अक्षम्य बनाए रखने हेतु कोई भी बड़े कदम नहीं उठाए । प्रदेश को नरेंद्र मोदी के रूप में पहला एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिन्होंने भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने का काम किया है । जिसका उदाहरण काशी विश्वनाथ कॉरिडोर व अयोध्या श्री राम मंदिर मुख्य है ।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
No comments