Header Ads

Header ADS

सिकन्दरपुर पुलिस चौकी के प्रांगण में नगर के सम्भ्रांत लोगों संग पीस कमेटी की बैठक हुआ संपन्न


सिकन्दरपुर, (बलिया) । 
आगामी होली व शब -ए-बरात त्यौहारों के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में नगर के सम्भ्रांत लोगों संग पीस कमेटी की आवश्यक बैठक आहूत की गई।रविवार को आयोजित इस बैठक में शुक्रवार 18 मार्च को होने वाले होली एवं सब-ए-बरात त्यौहार को मनाने के दृष्टिगत शांति समिति के सदस्यों संघ विस्तृत रूप से चर्चा की गई।उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी नें कहा कि जिसप्रकार आपकी सूझबूझ के साथ शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है, उसी प्रकार होली एवं शब-ए-बरात दोनों त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाना है।उन्हों ने बिजली, पानी व सफाई को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व जेई बिजली विभाग को आवश्यक निर्देश दिया।

 उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैं सिकन्दरपुर आने का अवसर मिला तो मैं भी त्यौहार में सम्मिलित हो जाऊंगा।वहीं शुक्रवार के दिन मुस्लिम समाज के लिए ज़ुमे की नमाज पढ़नें को लेकर हिन्दु समाज के सम्भ्रांत लोगों द्वारा दोपहर 12 बजे तक  रंग खेलने का समापन का आश्वासन दिया गया।क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी नें कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार होली त्यौहार पर डीजे नहीं बजाया जाएगा।उन्होंने बताया कि होली पर केवल साउंड ही बजाया जाएगा डीजे न बजाया जाएगा। गली मोहल्लों में dj नहीं घुमाया जाएगा।


सिर्फ होली खेलने वाले जगहों पर साउंड बॉक्स ही बजेगा। कहा कि निर्धारित समय में मिलजुल कर होली त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

SHO सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव,चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर मुरारी मिश्रा, चौकी प्रभारी मालदह देवेन्द्र नाथ दुबे,नगर अध्यक्ष डॉक्टर रविन्द्र वर्मा, भीषम यादव, संजय जायसवाल नजरुल बारी,इस्तियाक खान (सदर), अहमद बाबू, बाबा सम्राट, प्रमोद गुप्ता,हाफिज इलियास, वीरा चौधरी,फैजी अन्सारी,खुर्शीद आलम,जितेश वर्मा,पिंटू पाठक,इम्तियाज अहमद(सदर),लालबचन शर्मा,मुमताज मेम्बर,बजरंगी चौहान आदि लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता/जितेन्द्र राय

No comments

Powered by Blogger.