अागलगी की घटना में डेढ़ लाख रुपए नगदी सहित सारा सामान जलकर राख
मनियर (बलिया) । विकासखंड मनियर के खादीपुर गांव में रविवार के दिन आग लगी की घटना में आधे दर्जन से अधिक लोगों की रिहायशी झोपड़ी धू धू कर जल उठी ।इस आग लगी की घटना में पछुआ हवा ने आग में घी डालने का काम किया। आग लगी की घटना में दयाशंकर राजभर ,शिव शंकर राजभर ,अनीता देवी, गुजेश्वरी देवी ,रामा शंकर राजभर ,भोला राजभर ,प्रिंस राजभर, सोनू राजभर के रियायसी झोपड़ी जलकर खाक हो गई। झोपड़ी में रखा गया सारे गृहस्ती का सामान कपड़ा ,अनाज ,पलंग, बेड ,बिस्तर सब जलकर खाक हो गया ।
आग के विकराल रूप के सामने किसी की बस नहीं चल रही थी ।बताया जा रहा है कि आग लगी की घटना में राजभर बस्ती के ही दयाशंकर राजभर की बेटी की शादी हाल ही में है।उनकी शादी के लिए रखे गए करीब डेढ़ लाख रुपया नगदी भी जल जाने की सूचना है। घटना की सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किये। ग्राम प्रधान शारदानंद साहनी सहित इत्यादि समाजसेवी मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह


No comments