Header Ads

Header ADS

मनियर नवका ब्रह्म मेले को लेकर मंदिर समिति और प्रशासन आमने सामने- विधायिका केतकी सिंह के हस्तक्छेप से मामला शांत हुआ


 मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बे में स्थित नवका ब्रह्म बाबा एवं शतगु ब्रह्म बाबा के स्थान पर नवरात्रि के प्रथम दिन से ही भक्तों के आने का तांता लगा हुआ है ।भक्तगण भारत के कोने-कोने से यहां नवरात्र में अपनी अपनी मनोकामनाअों को लेकर आते हैं। उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है या नहीं या अलग विषय है लेकिन उनके भक्तों में उनके प्रति कभी श्रद्धा कम नहीं हुई है। विगत 2 वर्षों तक कोविड-19 का संक्रमण न फैले इसलिए प्रशासन ने मेला पर प्रतिबंध लगा दिया था तथा मंदिर पर ताला लगाकर पुलिस फोर्स वहां लगा दिया गया था।

 

विगत एक दो नवरात्र में मेला को प्रतिबंधित कर दिया गया था ।श्रद्धालु लोग आते थे और नवका ब्रह्म स्थान पर पूजा पाठ करने के बाद वापस चले जाते थे ।वहां ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस वर्ष चैत्र नवरात्र में नवरात्रि के  पूर्व संध्या पर उपजिलाधिकारी बांसडीह सीमा पांडेय व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रीति त्रिपाठी  के निर्देश पर शुक्रवार की रात में ही पुलिस प्रशासन ने लाउडस्पीकर से घोषणा करना शुरू कर दिया कि यहां कोई दुकान नहीं लगेगी ।नहीं यात्रियों के ठहरने के लिए कोई रावटी लगाई जाएगी ।हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध एवं भाजपा विधायिका श्रीमती केतकी सिंह के हस्तक्षेप पर समस्या का समाधान निकला की पुरानी दुकानें रहेगी।


 रावटी नहीं लगाई जाएगी ।इसके बाद फिर दूसरे दिन भी शनिवार की शाम को एसडीएम बांसडीह सीमा पांडेय एवं मनियर एसएचओ कमलेश कुमार पटेल  मनियर नवका बाबा स्थान पर पहुंचे एवं दोनों मंदिरों के पुजारियों से वार्ता की ।पूजा समिति के लोगों से कहा कि दोनों मंदिरों से 10-10 भोलेंटियर दीजिए ।अगर किसी प्रकार की वारदात होती है तो इसकी जिम्मेदारी वॉलिंटियर की होगी। हालांकि किसके आदेश पर अधिकारी दुकान एवं रावटी लगाने का विरोध कर रहे हैं ।जब लॉकडाउन से पूरे प्रदेश को फ्री कर दिया गया है। विधान परिषद के चुनाव से जनपद में 144 धारा लागू है लेकिन क्या यह परंपरागत मेले पर भी यह धारा लागू है ।इसका स्पष्ट उत्तर कोई अधिकारी नहीं दे पा रहा है। इस संबंध में मनियर एसएचओ से वार्ता की गई लेकिन वह कोई स्पष्ट उत्तर देने से बचते रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.