Header Ads

Header ADS

80 वर्षीय वृद्ध महिला को विषैले जंतु ने काटा


 सिकन्दरपुर, (बलिया) । उभाव थाना क्षेत्र के नरला हलदी रामपुर निवासी  80 वर्षीय महिला को शनिवार की शाम विषैले जंतु ने डस लिया हालत गंभीर होने पर परिजन  उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार उभाव थाना क्षेत्र के नरला हल्दी रामपुर गांव निवासी रुनिया देवी पत्नी स्वर्गीय जई राजभर शनिवार की  शाम घर के बाहर साफ सफाई कर रही थी इसी दौरान विषैले जंतु ने काट लिया जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई आसपास मौजूद परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.