मनियर में नर्तकियों का दबंगई का वीडियो वायरल
मनियर , (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र में नर्तकियों एवं ग्रामीणों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो की पड़ताल की गई तो वीडियो मनियर चांँदु पाकड़ शिव मंदिर के पास वार्ड नंबर 4 की निकली। वायरल वीडियो करीब 4 दिन पूर्व की बताई जा रही है। इस संबंध में पूछताछ पर जानकारी मिली कि एक नर्तकी हीरोइन एवं शराब के नशे में चूर थी और वह धार्मिक स्थल शिव मंदिर के पास लेटी हुई थी जिसे क्रिकेट खेलने वाले कुछ बच्चे चिढ़ा रहे थे जिससे उक्त नर्तकी एक बच्चे को पकड़ कर बुरी तरह से मारने पीटने लगी। शोर सुनकर मोहल्ले का एक युवक उसे बचाने गया तो उसे भी उक्त नर्तकी तथा साथ में रहने वाली अन्य नर्तकियाँ मारपीट की एवं ईंट से युवक के सिर पर वार कर दी जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
मामला मनियर थाने पहुंचा जहां दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया गया।
मनियर वार्ड नंबर 4 निवासी बालक सनी शर्मा ने बताया कि एक नर्तकी मंदिर के पास सोई हुई थी जिसे कुछ लड़के चिढ़ा रहे थे ।गुस्से में वह मुझे मारने पीटने लगी तभी क्षेत्र का एक युवक बचाने आया तो तीन-चार नर्तकियाँ उसे भी पकड़ कर मारपीट की ।
बताते चलें कि इन दिनों बाहरी क्षेत्र की युवतियों को लग्न में डांस प्रोग्राम के लिए आर्केस्ट्रा संचालक अपने यहां रखते हैं। लग्न में ये नर्तकियाँ कहां से आती है ।इनका सही पता ठिकाना किसी को नहीं चलता और आर्केस्ट्रा प्रोग्राम की आड़ में देह व्यापार के धंधे की भी चर्चा जोरों पर है। फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से बालिग व नाबालिक युवतियों को आर्केस्ट्रा में काम करने वाले युवक पैसे की लालच देकर युवतियों को फंसा कर लाते हैं और किराए के कमरे लेकर उन्हें रखते हैं। इसकी सही जानकारी उन युवतियों के घरवालों को नहीं मिलती और उन्हें नरक का जीवन जीने को मजबूर होना पड़ता है । अगर आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां रेड डालकर जांच की जाय
तो ऐसी भी लड़कियां मिल सकती है जिनके बारे में घर वालों को पता नहीं होगी। इन लोगों का नेटवर्क बहुत दूर तक फैला हुआ है ।भोली भाली युवतियों को फंसा कर ये अपने यहाँ रखते हैं। उन युवतियों के घर वालों को उनके बारे में पता नहीं होता। वह उनको ढूंढ कर थक हार चुके होते हैं।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक थाना मनियर कमलेश कुमार पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने पहले तो कहा कि कौन सा वीडियो है। हमको भेजिए। जब वीडियो भेजा गया तो उन्होंने कहा कि मामला मनियर थाने पर आया था। घायल युवक के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी लेकिन नर्तकियाँ कही कि हम कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं। यहां तक कि नर् तकियों ने कहा कि वह युवक हमारे आर्केस्ट्रा का है। यदि आप नहीं छोड़ेंगे तो हम लोग धरने पर बैठेंगी। इसके बाद सुलह समझौता कर युवक को छोड़ दिया गया।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments