Header Ads

Header ADS

युवती को सर्प ने काटा,बलिया रेफर


 मनियर (बलिया) । अपने घर के सामने रोड पर बैठी युवती को विषैले सर्प ने डंस लिया ।घटना शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे की है । कुमारी पिंकी 22 वर्ष पुत्री उदल यादव निवासी छितौनी थाना मनियर जनपद बलिया अपने घर के सामने रोड पर कुछ महिलाओं के साथ बैठी हुई थी तभी एक विषधर सर्प आया और उसे डंसने के बाद  बिल में घुस गया। युवती की हालत खराब होने लगी तो परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाए। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।समाचार लिखे जाने तक युवती की हालत खतरे से बाहर थी।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.