आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सिकन्दरपुर (बलिया ) । स्थानीय थाना क्षेत्र के खरीद घाट पर मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आ कर 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई।सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थानारतर्ग मुइया गांव निवासी रमेश सिंह(40)वर्ष पुत्र स्व.चंद्रशेखर सिंह ससुराल से आ रहे अपने साला दिवाकर सिंह को को रिसीव कर घर लाने के लिए दोपहर में खरीद घाट पर गए हुए थे।उनका साला बिहार के ग्राम आदमपुर सांठी से स्टीमर से नदी पार करके खरीद घाट पर आने वाला था कि उसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और तेज गरज के साथ बारिश होने लगी।बारिश के दौरान ही अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आ कर रमेश सिंह बुरी तरह से झुलस कर बालू पर गिर गए। जिससे कुछ देर में मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। उसी दौरान रमेश सिंह का साला दिवाकर सिंह भी नदी पार कर के घाट पर पहुंच गया एवं रमेश का शव देखते ही दहाड़ें मार कर रोने लगा।रमेश सिंह की मौत के बारे में जैसे ही उनके परिवार वालों को खबर मिली उनमें कोहराम मच गया ।इस दौरान घाट पर मौजूद सपा नेता राजेश साहनी ने घटना और मृतक का बारे में स्थानीय पुलिस को फोन द्वारा खबर कर दिया।खबर मिलते ही थाने के कांस्टेबल काली प्रसाद ,कांस्टेबल सुनील,कांस्टेबल हृदय व कांस्टेबल रविन्द्र मौक़े पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में ले कर थाने ले गए।
मृतक की पत्नी एवं उन के दो पुत्र अजित कुमार व सुजीत कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments