Header Ads

Header ADS

अश्वनी कुमार शर्मा ने मनियर इंटर कॉलेज का नाम रोशन किया


 मनियर (बलिया) । यूपी बोर्ड की परीक्षा में मनियर इंटर कॉलेज का छात्र अश्वनी कुमार शर्मा पुत्र त्रिलोकी नाथ शर्मा नगर पंचायत मनियर वार्ड नम्बर 2पहाड़ी रोड जनपद बलिया इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में छठवां स्थान प्राप्त कर मनियर का नाम रोशन किया है ।अश्वनी कुमार शर्मा शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है तथा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है। अपने पुत्र की सफलता पर पिता त्रिलोकी नाथ शर्मा एवं माता आशा शर्मा बहुत खुश है। अश्वनी शर्मा एनडीए की तैयारी कर रहा है और अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता है साथ ही उसने कहा कि मेरा मेन फोकस पी सी एस की तैयारी करना है और पीसीएस अधिकारी बनना है।

 अश्वनी शर्मा हाई स्कूल में 87% अंक लाया था ।वहीं इंटरमीडिएट में 86.60 प्रतिशत अंक पाकर इस सफलता को हासिल किया है ।उसकी सफलता पर मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह  सहित इत्यादि लोगों ने बधाई दिया है ।अश्वनी कुमार शर्मा ने भी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा मामा विजय कुमार शर्मा तथा अपने गुरुजनों को दिया है। बताते चलें कि अश्वनी के माता पिता आध्यात्मिक स्वभाव के हैं एवं पिता की जीविका का साधन घड़ी एवं चश्मा बनाने की दुकान है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.