Header Ads

Header ADS

भारत बंद के आह्वान पर पुलिस बल मुस्तैद दिखी, बंद का कोई खास असर नहीं रहा


 मनियर,(बलिया)। अग्निवीर योजना को लेकर पिछले दिनों हुए उग्र आंदोलन को देखते हुए भारत बंद के आह्वान पर पुलिस बल मनियर थाना क्षेत्र में चारों तरफ मुस्तैद दिखी। चाँदू पाकड़ चौराहा एवं मनियर बस स्टैंड चौराहे पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। मिली जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी बाँसडीह दीपशिखा सिंह भी मनियर क्षेत्र का भ्रमण की ।हालांकि अग्निवीर योजना का विरोध करते नजर कोई युवक सामने नहीं आया फिर भी पुलिस बल मुस्तैद मुद्रा में रही ।पुलिस, होमगार्ड के जवान एवं चौकीदार विभिन्न चौक चौराहों पर निगरानी करते देखे गए। मनियर बस स्टैंड पर मनियर थाने के उपनिरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह, कांस्टेबल प्रीतम चौरसिया, राम सजीवन यादव ,अनूप गोंड़ सहित अन्य कांस्टेबल व महिला पुलिस चौकीदार अपनी ड्यूटी निभाते देखे देखे गए। प्रतिदिन की भाँति दुकानें खुली दिखी। हालांकि यातायात के साधन सड़क पर चलते कम दिखे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.