Header Ads

Header ADS

आपातकाल लागू होते ही लोगों के होश उड़े थे


  मनियर (बलिया) । आपातकाल इमरजेंसी की घटना का जिक्र करते हुए पवन सोनी चाय वाले मनियर परशुराम स्थान जनपद बलिया ने  कहा कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू होते ही लोगों के होश उड़ गए थे और तानाशाही सरकार ने विपक्ष के सारे नेताओं को फर्जी मुकदमें में फंसाकर अनिश्चितकाल के लिए जेल में डाल दिया।  उस तानाशाही सरकार के खिलाफ किसी को बोलने की हिम्मत नहीं थी। उसी समय  बागी बलिया के सिताब दियर के जेपी बाबू ने पूरे देश में आंदोलन चलाकर तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। उनके घोर विरोध के कारण सरकार को झुकना पड़ा तब जाकर लोकतंत्र की रक्षा हुई और लोगों को आपातकाल इमरजेंसी से मुक्ति मिल गई। कुछ नेताओं ने कुर्सी के मोह में सारी त्रासदी भूल गए लेकिन जेपी बाबू ने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और अपना लड़ाई आजीवन जारी रखा। हमें 25 जून को आपातकाल से मुक्ति दिलाने वाले जेपी बाबू को याद करने की जरूरत है तथा लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेने की।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.