Header Ads

Header ADS

डॉक्टर की पत्नी का निधन


 मनियर (बलिया) । मनियर में करीब 35 साल से सेवा दे रहे डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह( एच पी सिंह )की पत्नी मीना सिंह का निधन सोमवार की रात करीब 10:00 बजे लखनऊ में इलाज के दौरान हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । निधन का समाचार सुनते ही शोक सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। 

बताया जा रहा है कि डॉ एच पी सिंह पत्नी सहित काठमांडू नेपाल घूमने के लिए गए थे। वहां उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई। वहां से वह उन्हें  लेकर गोरखपुर आए और किसी निजी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे। हॉस्पिटल द्वारा रेफर किए जाने पर लखनऊ लेकर गए जहां डॉक्टर ने सोमवार की रात करीब 10:00 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे 2 पुत्र डॉक्टर विकास सिंह एवं बृजेश सिंह तथा एक पुत्री पूजा सिंह सहित पूरा परिवार छोड़कर चल बसी। उनका अंतिम संस्कार मनियर मुक्तिधाम पर मंगलवार के दिन अपराह्न में किया गया ।मुखाग्नि डॉक्टर एच पी सिंह ने दिया। डॉ एच पी सिंह मूल रूप से  फुलवरिया थाना रघुनाथपुर जनपद सीवान बिहार के मूल निवासी है। वह करीब 40 साल से मनियर में रह कर प्राइवेट क्लीनिक खोल कर रोगियों का इलाज कर रहे थे। 

       अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका का निधन

मनियर बलिया। प्राथमिक पाठशाला टाउन नंबर 1 मनियर की प्रधानाध्यापिका एवं आदर्श नगर पंचायत मानियर के वार्ड नंबर 2 सभासद विनय जायसवाल उर्फ सोनू गुप्ता की माता कमला देवी पत्नी स्वर्गीय नकछेदी प्रसाद70वर्ष का निधन इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में सोमवार की रात11:00 बजे हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम मनियर में मंगलवार के दिन किया गया। मुखाग्नि सभासद विनय जयसवाल सोनू ने दिया।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.