Header Ads

Header ADS

गिट्टी बालू के दुकान के सामने से पिकअप चोरी


 

मनियर (बलिया) । मनियर इंटर कॉलेज के सामने  गिट्टी बालू की दुकान के पास से पिकअप चोरी हो गई ।पीड़ित ने इसकी सूचना मनियर थाने को दे दी है। सच्चिदानंद गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी रामपुर दक्षिण थाना मनियर जनपद बलिया की मनियर इंटर कॉलेज के सामने दुकान है ।वह अपना पिक अप अपने भाई चंद्रभान गुप्ता के मनियर इंटर कॉलेज के सामने गिट्टी बालू के दुकान पर खड़ा किया था। सोमवार की सुबह करीब 5:30 बजे जब जगा तो पाया कि पिकअप दुकान के सामने नहीं है। उसने इधर-उधर खोजबीन एवं पूछताछ की लेकिन जब कुछ भी पता नहीं चला तो इसकी लिखित सूचना मनियर थाने को दे दी।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.