Header Ads

Header ADS

अंग वस्त्र देकर होमगार्ड जवान की विदाई की गई


 मनियर ,(बलिया) ।  शुक्रवार के दिन मनियर थाने पर होमगार्ड के जवान शिव बचन यादव को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर एसएचओ मनियर कमलेश कुमार पटेल ने विदाई दी। इस मौके पर एस एच ओ कमलेश कुमार पटेल ने कहा कि होमगार्ड जवान हमारे विभाग के एक अंग है। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।साथ ही साथ रिटायर्ड होमगार्ड  शिव बचन यादव के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूँ। 

इन्होंने अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाई। विदाई समारोह में पुलिस  व होमगार्ड के जवान मौजुद रहे ।सेवानिवृत होमगार्ड के जवान शिवबचन यादव  को छाता, टार्च ,अंगवस्त्रम , नगद पैसे देकर व मिठाई खिलाकर विदा किया गया। अपने बीच के साथी की विदाई होने पर पुलिस एवं होमगार्ड के जवान भावुक हो उठे ।इस मौके पर उ० नि० अरूण कुमार सिह ,पंकज कुमार सिंह ,भरत सिंह यादव ,हेड मुंशी बाबुलाल , मुंशी रामअासरे यादव ,मनीष पटेल ,का०सुर्यभान सिंह ,संजीवनलाल यादव ,आदित्य पाण्डेय, संतोष ,जितेन्द्र दिवाकर, हो०गा० सुरेश ,सकलदीप ,नैमुल हक,समीर ,दयाशंकर ,रामदयाल ,रामअशीष ,राणासिंह ,वृजमोहन वर्मा ,लालचन्द , हरिनाथ, राजनरायन ,सुबाष यादव , लल्लन राम, हरिशंकर शर्मा सहितआदि लोग उपस्थित रहे ।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.