Header Ads

Header ADS

सिकन्दरपुर स्टेट बैंक के सामने से एक ब्यक्ति की बाइक को चोरों ने उड़ाया


 सिकन्दरपुर(बलिया) । स्थानीय एक बैंक के सामने से  एक ब्यक्ति की बाइक को चोरों ने उस समय उड़ा दिया ।जब वह बैंक शाखा के अन्दर रुपया निकालने  गया  था।।पीड़ित ने इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को तहरीर दे दिया है।

जानकारी के अनुसार समीप के चेतन किशोर गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र हीरालाल ठाकुर घर आये एक रिश्तेदार की सुपर स्प्लेंडरबाइक न.u p 60 A E 3992 ले कर स्थानीय बस स्टेशन चौराहा स्थित स्टेट बैंक की शाखा पर गया था।बाइक को शाखा के बाहर खड़ी कर के विनोद अन्दर चला गया।कुछ देर बाद जब वह पैसा निकाल कर शाखा से बाहर आया तो बाइक को अपने स्थान पर न पा कर सन्न रह गया।काफी देर तक विनोद बाइक को आसपास तलाश किया किन्तु कहीं भी पता नहीं चल पाया।बाद में विवश हो कर उसने पुलिस को तहरीर दे दिया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.