Header Ads

Header ADS

अभियुक्त राजमंगल राजभर के घर मुनादी कराकर न्यायालय आदेश को बताया गया


 मनियर (बलिया) । माननीयअपर सत्र न्यायधीश बलिया कोर्ट नंबर 1 द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू व 82 सीआरपीसी के तहत जारी वारंट अभियुक्त राजमंगल राजभर पुत्र शिव वचन राजभर मूल निवासी रानीपुर थाना मनियर जनपद बलिया जिसके पाही दियरा टुकड़ा नंबर दो थाना मनियर के सटे दियारा टुकड़ा नंबर 1में उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक राजीव पांडेय, कांस्टेबल पतिराम चौरसिया, कांस्टेबल आदित्य पांडेय, कांस्टेबल रामप्रताप द्वारा बृहस्पतिवार की रात में अभियुक्त राजमंगल राजभर के घर जाकर शहाबुद्दीन हाशमी पुत्र लड्डन हाशमी निवासी उत्तर टोला ,मनियर बलिया से डुगडुगी बजवा कर मुनादी कराते हुए लाउड स्पीकर से माननीय न्यायालय के आदेश को बताया गया तथा एनबीडब्ल्यूए 82 सीआरपीसी वारंट की छाया प्रति को अभियुक्त के घर पर, मंदिर पर, शिवाला पर बस स्टैंड पर व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया ।

उसके पश्चात परशुराम मंदिर पहुंचकर वहां पर अवैध शराब बेचने की शिकायत पर कुछ घरों की तलाशी ली गई किंतु कोई शराब बरामद नहीं हुआ ।रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम मुन्ना राजभर पुत्र राजू राजभर निवासी मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया के पास से 1 पिपीया में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ जिसको  60 आबकारी अधिनियम में चालान किया गया।



रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.