Header Ads

Header ADS

बिस्तर बिछाते समय सर्प के काटने से 16 वर्षीय किशोरी की हुई मौत


 सिकन्दरपुर(बलिया) । नगर के मोहल्ला गन्धी में मंगलवार को बिस्तर बिछाते समय सर्प के काटने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई।किशोरी की मौत से परिजन सदमे में हैं।

जानकारी के अनुसार गन्धी मोहल्ला निवासी मेराज शेख उर्फ बड़े की पुत्री शबनम परवीन मंगलवार की रात में भोजन करने के बाद करीब 11 बजे बिस्तर लगा रही थी।उसी दौरान बिस्तर में छिपे सर्प ने उसके हथेली पर काट लिया जिससे कटे स्थान से खून बहने लगा।किसी अन्य चीज से हथेली में जख्म हो जाने की सोच कर शबनम सो गई और पूरी रात ठीक से सोती रही।सुबह सो कर जब शबनम उठी तो अचानक  उसे सांस लेने में दिक्कत होने के साथ ही पूरे शरीर में झझनाहत होने लगी।उस ने इस बारे में परिवार वालों को बताया तो वे इलाज हेतु शबनम को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।परिवार वाले शबनम को तत्काल बलिया ले कर गए किन्तु अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.