Header Ads

Header ADS

नगर पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज


मनियर (बलिया) । स्थानीय निकाय के चुनाव में भले ही तीन चार महीने का अभी समय है लेकिन आदर्श नगर पंचायत मनियर में चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है।विभिन्न संभावित उम्मीदवार अपनी अपनी टेम्पो हाई करने के लिए मतदाताओं को गोलबंद करने एवं कार्यकर्ताओं की फौज सजाना शुरू कर दिए हैं।

 इसी क्रम में इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष के भावी प्रत्याशी कुंवर विजय सिंह पप्पू की टीम ने नगर पंचायत के सटे गांव गंगापुर में टिंकू सिंह के दरवाजे पर रविवार की शाम कार्यकर्ताओं की बैठक की एवं चुनाव की रणनीति तय करते हुए मनियर कस्बे के देवापुर के तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर चिंता जाहिर की। जो जर्जर हो चुका है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस तरफ नहीं है ।प्रधान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मिश्र ने नौजवानों को कुंवर विजय सिंह पप्पू के पक्ष में लामबंद होते हुए संघर्ष करने का आवाहन किया। कहा कि कुंवर विजय सिंह पप्पू भले ही हमारे बीच अभी नहीं है वह किसी कार्य बस बाहर गए हुए हैं लेकिन हमारा संघर्ष का कारवां तब तक जारी रहेगा जब तक कि हम अपने लक्ष्य को हासिल न कर लें। हमारा एक एक कार्यकर्ता अपने साथियों को जोड़ने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि कुंवर विजय सिंह पप्पू के यहां कार्यकर्ताओं को जो सम्मान प्राप्त होता है वह कार्यकर्ताओं को दूसरे जगह संभव नहीं है जिसका नतीजा है कि यहां हिंदू मुस्लिम एकता का भाईचारा देखने को मिल रहा है जो गंगा जमुनी की तहजीब सिखाती है । मनियर कस्बे के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं में प्रभुनाथ उपाध्याय, पारसनाथ तिवारी एवं जितेंद्र उपाध्याय ने जोश भरा। कार्यक्रम का संचालन नसीम भाई ने अपने शेरो शायरी के साथ बखूबी किया। सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त टिंकू सिंह एवं ब्लाक प्रमुख मनियर सपना सोनी के पति गोपाल सोनी ने किया।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.