Header Ads

Header ADS

आकर्षण का केंद्र बना मां सरस्वती साड़ी हाउस


बलिया । जनपद बलिया का  "मां सरस्वती साड़ी हाउस" आज पूरे जनपद में अपने एक विशेष स्थान प्राप्त करने वाला प्रतिष्ठान ही नहीं बल्कि विश्वास और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विशेष चर्चा का विषय यह रहा कि पूरे श्रावण मास में मात्र ₹1 में एक साड़ी बेचने का रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ आज दूसरा रिकॉर्ड मां सरस्वती साड़ी हाउस के नाम से जुड़ गया। जो"हर घर तिरंगा"अमृत महोत्सव में हिस्सा लिया जो पूरी दुकान को तिरंगे के रूप में सजा करके भारत मां की बागी धरती पर उतार कर एक आश्चर्यचकित विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।

 गुरुद्वारा रोड स्थित मां सरस्वती साड़ी हाउस में जैसे ही संपूर्ण सावन मास की समाप्ति हुई वैसे ही तुरंत 15 अगस्त की धूम मचाने और हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव में भाग लेने में बलिया लोग कभी पीछे नहीं रहे। इस अमृत महोत्सव के अवसर पर मां सरस्वती साड़ी हाउस की पूरी दुकान तिरंगे के रूप में ढक गई थी, जो अपनी ओर जनमानस को आकर्षित कर रही थी। 


जिसके प्रोपराइटर रामकुमार उर्फ मुन्ना से हमारे संवाददाता ने बात की तो अमृत महोत्सव की "हर घर तिरंगा" पर उन्होंने बताया कि हमने बढ़- चढ़कर ईमानदारी पूर्वक हिस्सा लिया। स्टाफ भी स्वतंत्रता दिवस की धुन पर झूमते हुए नजर आए और सभी को ऐसा लग रहा था कि हम लोग वर्षों बाद आज मां सरस्वती साड़ी हाउस में अमृत महोत्सव की आकर्षक झांकियों द्वारा इस विशाल संग्रह में अमृत महोत्सव मना रहे हैं। जो एक जनपद का गौरव मात्र प्रतिष्ठान है। बता दें कि जनपद में बहुत सी दुकानें हैं लेकिन जिस तरह यह दुकान सजाई गई थी वैसा किसी ने नहीं।   मां सरस्वती साड़ी हाउस का उज्जवल भविष्य बहुत आगे तक दिखाई दे रहा है।


 मां सरस्वती साड़ी हाउस के कर्मठ एवं निष्ठावान कर्मचारियों में मौलाना इकबाल अंसारी, छोटू वर्मा, चंदन कुमार, संजू कुमार, सोनू वर्मा, हिमांशु शेखर, अन्नू खान, मन्ना चांद उर्फ़ नेताजी, रवि कुमार, राजकुमार आदि लोग मौजूद थे। महिला कर्मचारियों में शिवांगी दुबे, पूजा गुप्ता, सोनाली, अंशु, अमृता, काजल, ज्योति, रानी व अन्य महिला कर्मचारी उपस्थित रही।


रिपोर्ट - दुर्गेश कुमार शर्मा








No comments

Powered by Blogger.