मातमी पर्व मोहर्रम के परंपरागत अदबो एहतराम के साथ अदा की गई मेहंदी का रस्म
सिकन्दरपुर (बलिया) । क्षेत्र काजीपुर में मातमी पर्व मोहर्रम के अवसर पर आयोजित किए जा रहे परंपरागत कार्यक्रम के क्रम में शुक्रवार की रात में अदबो एहतराम के साथ मेहंदी का रस्म अदा की गई।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रही ।
बता दें कि शुक्रवार की रात में काजीपुर गांव में जहीर कुरैशी के नेतृत्व में गोल निकाला गया।जिसमें अन्य मोहल्लों की सहभागिता के साथ काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। गोल में मुस्लिम समुदाय के हर युवा वर्ग के हजारों लोग ने भाग लिया ।
वही काजीपुर गांव के कुरैशी मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला, दर्जी मोहल्ला, सिदिकी मोहल्ला, साईं मोहल्ला से निकली गोल इकबाल लतीफ उर्फ बुल्ले प्रधान के दरवाजे पर पहुंच परंपरागत तरीके के अनुसार युवाओं ने अपना खेल का प्रदर्शन किया और वहां से अपने चौक पर पहुंचकर मेहंदी का रसम को संपन्न किया। वही क्षेत्र हाजाम मोहल्ला, शेखपुर, चकिया, मुस्तफाबाद, जिंदापुर, पुरुषोत्तम पट्टी, आदमपुर, सिवांकला गांव में भी परंपरागत तरीके से मेहंदी का रस्म अदा किए गए।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता


No comments