हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सिकन्दरपुर(बलिया) तहसील क्षेत्र के कचुवरा (महरो) गांव के समीप पिकअप पर गाय लादते समय एचटी तार की चपेट में आकर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। जिससे परिजनो में कोहराम मच गया। हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव निवासी अशोक यादव 30 पुत्र रमाशंकर यादव मंगलवार की दोपहर बाद थाना क्षेत्र के कचुवरा (महरों) गांव के समीप गाय लादने के लिए पिकअप के ऊपर चढ़ा हुआ था। कि अचानक नीचे लटक रहे एचटी तार की चपेट में आ गया। जिससे वह वही अचेत होकर गिर गया।घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया।जहां पर चिकित्सक ने गहनता से जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्य की मौत की सूचना पाकर पूरे परिवार में हाहाकार मच गया तथा मृतक परिवार की चीख-पुकार से पूरा अस्पताल परिसर गूंज उठा।सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान छोटक चौधरी, ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। वही सूचना पाकर पहुंचे हल्का एसआई अखिलेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आपको बता दें कि मृतक अपने पीछे पत्नी व एक ढाई साल की पुत्री को छोड़ गया है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments