निमिया माई के पूजा में उमड़ा जनसैलाब
मनियर (बलिया) । मनियर बड़ी बाजार स्थित निमिया माई के पूजा धूमधाम से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी की गई ।झंडा पताका गाजे बाजे के साथ नर नारी निमिया माई की जयकारा लगाते हुए सड़कों पर उतरे ।जुलूस निमिया माई के स्थान से प्रारंभ होकर बड़ी बाजार ,परशुराम स्थान, उत्तर टोला ,पुराना कोआपरेटिव बैंक चौराहा, देवापुर, बस स्टैंड चाँदू पाकड़ होते हुए पुनः बड़ी बाजार निमिया माई के स्थान के पास पहुंचा जहां पर पुजारी जयमंगल यादव भोलू यादव ने विधिवत पूजा पाठ किया ।जगह जगह जुलूस में शामिल लोगों को प्यास बुझाने के लिए लोग प्याऊ की व्यवस्था किए थे ।जुलूस में बैलगाड़ी खच्चर ऊंट घोड़ा इत्यादि शामिल रहे।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments