उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
काजीपुर (बलिया) । स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काजीपुर, प्राथमिक विद्यालय काजीपुर और कन्या प्राथमिक विद्यालय काजीपुर के प्रांगण में 76 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।उपरोक्त समारोह में प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार यादव, इरशाद अहमद, संतोष कुमार ने झंडारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ तत्पश्चात प्रभात फेरी स्कूल प्रांगण से निकाली गयी।
प्रभात फेरी पूरे गांव में भ्रमण कर स्कूल प्रांगण में आकर समापन किया। वही स्कूल के बच्चों ने अपने स्कूल प्रांगण में देश के प्रति रंगारंग कार्यक्रम भी किए। इस अवसर पर सहायक अध्यापक गण रमेश चंद्र वर्मा ,उमाशंकर प्रसाद ,तलत जहां ,सत्य प्रकाश पटेल, कृष्ण देव, भानु शेखर सिंह, घनश्याम उपाध्याय, नसीम अहमद, ऋषिकेश चौरसिया लक्ष्मी भारद्वाज अनुदेशक रविंद्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता







No comments