युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के दियरा टुकड़ा नंबर 2 में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।घटना विगत शुक्रवार के दिन दिन में करीब 8-9 बजे की है। इस संबंध में युवती के परिजनों का कहना है कि मृतका नंदनी चौहान 15 वर्ष पुत्री संजय चौहान अक्सर बीमार रहा करती थी जिसके कारण कभी कभार कहती थी कि जीने से अच्छा मर जाना है ।शुक्रवार के दिन करीब 2 घंटे तक वह जब दिखाई नहीं दी तो परिजन उसे ढूंढना शुरू किए लेकिन वह कहीं नहीं मिली ।कुछ देर बाद जब शौचालय में गए तो देखे की शौचालय की हुक से गर्दन में दुपट्टा बंधा हुआ उसका शव लटका हुआ है। किसी ने इसकी सूचना मनियर पुलिस को दी ।मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
इस संदर्भ में एसएचओ मनियर आर आर यादव का कहना है कि मृतका नंदनी चौहान 15 वर्ष पुत्री संजय चौहान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।मृतका के पिता संजय चौहान के तरफ से तहरीर दिया गया है जिसमें दर्शाया गया है कि मृतका अक्सर बीमार रहा करती थी और वह शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments