Header Ads

Header ADS

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ सम्पन्न,


 सिकन्दरपुर(बलिया) । नगर समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में स्थानीय शगुन मैरेज हाल में बुधवार की रात में पार्टी के आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एक तरफ जहां नगरपंचायत के चुनाव के बारे में चर्चा किया गया।वहीं चेयरमैन सहित पार्टी के सभासद पद के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए वह सभी प्रयास करने का निर्णय लिया गया,उसके लिए जो जरूरी हों।सम्मेलन को अपने सम्बोधन में विभिन्न वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनावी तैयारियों के बारे में अभी से दिलो जान से लग जाने की अपील किया। जिससे कि पार्टी के चेयरमैन सहित सभासद पद के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो सके।वक्ताओं ने नगर के विकास में विधायक व पूर्व मंत्री मो.रिजवी के योगदान की चर्चा कर उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दिया।कहाकि मो.रिजवी ने अपने विधायिकी और मंत्री काल में नगरपंचायत के विकास हेतु जितना धन उपलब्ध कराया,इस के पूर्व किसी ने नही कराया।


मुख्य अतिथि सपा के विधायक मो.जियाउद्दीन रिजवी ने अपने सम्बोधन में नगरपंचायत के चुनाव के बारे में चर्चा किया और पार्टी के चेयरमैन पद के लिए भीष्म यादव को प्रत्यक्ष घोषित किया।कहा कि इस में भविष्य में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा।नगर के मोहल्ला गन्धी में एक ट्रांसफार्मर देने,जलपा चौक से मोहल्ला भिखपुरा व बढा की सीमा पर गुरूजी के दरवाजे तक व वहां से डोमनपुरा स्थित पानी टँकी के समीप तक क्षतिग्रस्त सड़क तथा चांदनी चौक में पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण कराने की बात कही।हास्पिटल में व्याप्त अब्यवस्था,कमीशनखोरी एवं दलाली का आरोप लगाया और दावा किया कि मेरे पूर्व के कार्यकाल में वहां काफी उत्तम ब्यवस्थाएँ थीं।दलाली व कमीशनखोरी बिल्कुल नहीं थी।नगरपंचायत के चुनाव में पार्टी के चेयरमैन व सभसद पद के सभी प्रत्याशियों को जिताने की कार्यकर्ताओं व नागरिकों से अपील किया।


अन्य विचार व्यक्त करने वालों में सपा के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रामजी यादव,अनन्त मिश्र,शिवनारायण यादव,खुर्शीद आलम आदि थे।कार्यक्रम में फैजी अंसारी,इमरान अंसारी,जितेश कुमार वर्मा,ओबैदुल्लाह खान,मुन्ना हाशमी,मुमताज खान,अनिल विद्यार्थी,साधु यादव,राकेश यादव,लड्डू भाई आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.